Business

ये हैं जयपुर की लीला बोर्डिया जिन्होंने अपनी ब्लू पॉटरी से बदल दी लाखों लोगों की जिंदगी

दोस्तों हमारा भारत देश बड़ा अनोखा है। यहां रोज ही बड़ी रोचक कहानियां सामने आती रहती है। इनमें कुछ कहानियां सालों के कठिन परिश्रम की मेहनत का फल होती हैं, तो कुछ कहानियां बस एक रात में पलटी किस्मत का अंजाम होती है। चाहे बात जो भी हो पर ये सभी कहानियां बड़ी अच्छी होती है और दिल को सुकून देती है। इन सभी कहानियों को देखने और सुनने के बाद एक आम आदमी के दिल में ये उम्मीद जरूर जग जाती है कि शायद एक दिन उसके साथ भी ऐसी ही कोई एक घटना घट जाए और उसे उसके सालों के कठिन परिश्रम का फल मिल जाए।

या फिर उसके साथ ही कोई किस्मत बदल देने वाली चीज हो जाए और वो भी रातों रात करोड़पति बन जाए। और आज की कहानी भी कुछ ऐसी ही जिसे सुन लेने के बाद शायद आपके दिल में भी उम्मेद जग जाए कि सालों से आप जो मेहनत कर रहे हैं उसका फल आपको एक ना एक दिन जरूर ही मिल जाएगा और अंत में आप भी एक सुखी जीवन जी पाएंगे और आपकी भी सारी तकलीफ दूर हो जाएगी और सबसे बड़ी बात, अगर आपको कोई पैसे की दिक्कत होगी तो वो भी खत्म हो जाएगी। तो आइए जानते हैं क्या है ये कहानी।

आज बात हो रही है जयपुर की लीला बोर्डिया जी की जिन्होंने अपनी ब्लू पॉटरी से बदल दी लाखों लोगों की जिंदगी। आज इनकी वजह से ब्लू पॉटरी का कारोबार जयपुर के साथ देश विदेश में है और कई लोगों को इस वजह से रोजगार प्राप्त हो रहा है। इनकी मेहनत और जज्बे को सलाम ।

Related Articles