दोस्तों भारत एक ऐसी जगह है जहां आपको रोज कई सफलता की कहानियां सुनने को मिलती होंगी। और आज हम आपके लिए ऐसी ही एक सफलता की कहानी ले कर के आए हैं। चलिए देखते हैं क्या है ये सफलता की कहानी। भारत एक ऐसा देश है जहां मेहनती और साथ ही साथ काबिल लोगों की कोई कमी नही है। और ये सभी लोग सालों तक मेहनत करते हैं ताकि वो एक मंजिल पा सकें और अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा हासिल कर सकें और इसके लिए हर कोई दिन रात मेहनत करता रहता है, पर सफलता हर किसी को नहीं मिल पाती और यही कारण है कि सफलता की कहानियां बड़ी खास होती हैं।
यहां लोगों की सफलता के बीच सबसे बड़ा रोड़ा एक ही चीज होती है और वो है गरीबी। जी हां, गरीबी जो इस देश का सबसे बड़ा अभिशाप है। और जो भी सफलता की सीढियां चढ़ कर सफलता के शिखर तक आता है उनमें से अधिकतर लोगों ने इस गरीबी के दौर को झेला होता है और यही कारण है कि अधिकतर लोग उनकी बातों में अपनी जिंदगी देख पाते हैं। और कुछ ऐसी ही है आज की ये कहानी। आज की कहानी है एक व्यक्ति के बारे में जिसने एक वक्त भयंकर गरीबी का दौर देखा और आज उनके चावल की खेती कमाल दिखा रही है।
ये है गोरखपुर के किसान विपिन चौधरी जिन्होंने गरीबी से तंग आ कर के काले चावल की खेती करनी शुरू कर दी। और आज के समय में इनकी काले चावल की खेती इतनी है कि ये लाखों में कमाते हैं और कई लोगों को रोजगार भी दे देते हैं। इस सब का श्रेय ये खेती की नई तकनीक को देते हैं।