Business

लाखों की नौकरी छोड़ कर इंजीनियर ने शुरू किया गौमूत्र बेचने का कारोबार, आज बन चुके हैं 100 करोड़ के मालिक

दोस्तों दुनिया में मेहनतकश लोगों की कोई कमी नहीं है। हर कोई अपनी जिंदगी में मेहनत और हर किसी को अपनी मेहनत का फल मिल ही जाता है। हर किसी का अथक प्रयास एक ना एक दिन रंग लाता ही है, और हर किसी की यही ईच्छा रहती है कि एक दिन उनकी मेहनत रंग लाए और वह पूरी दुनिया के सामने गर्व से सर उठा कर चल पाए और समाज में उनका नाम और उनकी एक इज्जत हो और साथ ही साथ उनके मां और पिता और उनके समस्त घर वालों को उन पर गर्व हो, और यह तब होता है जब आपकी किस्मत चमक जाती है, जब आपके कर्मों का फल आपके भाग्य द्वारा मिल जाता है।

आज हम बात कर रहे हैं ऐसे ही एक शक्स की जिन्होंने सालों तक मेहनत की और जब उनकी किस्मत चमक उठी तो मानो उनकी जिंदगी ही बदल गई और आज उनकी जिंदगी उससे बिल्कुल अलग है जो महज कुछ सालों पहले थी, तो चलिए जानते हैं कि क्या है ये पूरा का पूरा मामला

आज हम बात कर रहे हैं एक युवा लड़के कि जिसने अपनी छोटी सी उम्र में एक बड़ा बिजनेस बना कर सब के सामने एक बड़ी मिसाल कायम कर दी है। इनका नाम है जयगुरू अचार हरिंदर जिन्होंने अपनी लाखों की नौकरी छोड़ी और अपना खुद का धंधा शुरू किया और आज इनका धंधा इतना बड़ा है कि ये सालाना करोड़ों रुपए की कमाई कर लेते हैं । इनका गाय का गोबर, गोमूत्र और गोबर का घोल आदि बेचने का बिजनेस है।

Related Articles