आज हम बात कर रहे हैं राजस्थान के झुंझुनूं जिले के रहने वाले दो भाइयों की। इनका नाम है अमित कुमावत और पंकज कुमावत। इन्होने अपनी यूपीएससी की परीक्षा के पहले ही अटेम्प्ट में सफलता प्राप्त कर ली है। और इन्होंने ये सब बिना किसी कोचिंग की सहायता के ही किया है। और सब से अनोखी बात तो ये है कि बड़े भाई को 423वीं रैंक आई, है। और वहीं छोटे भाई पंकज ने 424वीं रैंक प्राप्त की। इनकी इस सफलता के बाद पूरे गांव में जश्न का माहौल है।
और उनके घर वालों ने कहा है कि वो उनकी इस सफलता से काफी खुश हैं। और उन दोनों ने कहा है कि अब लग रहा है कि आखिर हमारी मेहनत रंग ले आई है। और उनका कहना है कि अब जा कर के उनके हालत बदल जाएंगे। और इतने सालों से जो वो गरीबी का सामना कर रहे थे वो उनको नहीं करना पड़ेगा। और अब वो अपने घर वालों को भी खुश रख सकेंगे। और उनके भी दुख दूर सकेंगे। और तो और उनका कहना है कि घर वालों के चेहरे पर आई खुशी ही उनका सबसे बड़ा इनाम है।
और अब आखिर वो एक सुखद गृहस्ती भी बसा सकेंगे। आपको बता दें कि इनके पिता सुभाष कुमावत एक दर्जी हैं। और वो सालों से यही काम कर रहे हैं। और यही काम कर के ही उन्होंने किसी तरह अपने दोनों बेटों को पढ़ाया है। और उनकी मेहनत देख कर उनको यकीन था कि एक ना एक दिन वो जरूर कुछ ना कुछ अच्छा करेंगे। और उनकी इस बेरंग जिंदगी में फिर से एक बार रंग भर देंगे। और आज आखिर उन्होंने ये कर ही दिखाया।