Uncategorized

भंगार से बनाया करोड़ों का साम्राज्य, पढ़िए गुड़गांव के इस अनोखे स्टार्टअप की कहानी


आज हम बात कर रहे हैं दिल्ली के रहने वाले साकेत सौरव और उनके दोस्त अवनीत सिंह की। जिन्होंने अपने एक स्टार्टअप की मदद से आज के समय में करोड़ों की संपत्ति खड़ी कर ली है। और कई लोग आज के समय में उनको अपना गुरु मानते हैं। और बिलकुल उनकी ही तरह ही बनना भी चाहते हैं। तो आइए जानते हैं उनकी सफलता की कहानी। कि कैसे एक आदमी ने अपनी एमबीए की लाखों की नौकरी छोड़ कर के इतनी कम उम्र में इतना बड़ा स्टार्टअप खड़ा कर दिया।

आपको बता दें ये दोनों दोस्त दिल्ली में एक साथ रहे। और बचपन से एक साथ रहने के कारण इनकी दोस्ती भी बड़ी अच्छी थी। उनकी जिंदगी में सब सही था। उन्होंने सब कुछ एक साथ किया, और पढ़ाई लिखाई भी। और यहां तक कि इन्होंने एमबीए की एक साथ की और नौकरी भी शुरू कर दी। इनकी नौकरी तो अच्छी थी, और उसमें पैसा भी बहुत था। पर इनको वो मजा नहीं आ रहा था जो ये चाह रहे थे। तो इन्होंने कुछ अलग करने का सोचा।

और इन्होंने एक कंपनी शुरू कर दी, जिसका नाम था रिफिट ग्लोबल। और इस कंपनी का मकसद पुराने मोबाइल फोन को बेचना था। धीरे धीरे कर के इनकी कंपनी बड़ी हो गई। और आज के समय में इनकी ये कंपनी कई हजार करोड़ की है। और दुनिया भर में इनकी ये कंपनी फैली हुई है। और हर जगह इनकी ही कंपनी के नाम के चर्चे हैं। और सबसे बड़ी बात ये है कि पुराने मोबाइल फोन बेचने के मामले में उनकी कंपनी विश्व में अव्वल नंबर पर है।

Related Articles