तारक मेहता के पोपटलाल असल जिंदगी में नहीं है कुंवारे, सालों पहले हुई है इस खूबसूरत महिला से शादी। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना, तारक मेहता के पोपटलाल असल जिंदगी में नहीं है कुंवारे, सालों पहले हुई है इस खूबसूरत महिला से शादी। तो आइए जानते हैं क्या है ये पूरी खबर। और क्या है ये पूरा मामला।
जैसा कि आप सब जानते ही हैं कि हमारे भारतीय टीवी पर एक शो सबसे पॉपुलर कॉमेडी रहता है। और उसका नाम है ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)। ये शो हमेशा ही टीआरपी की रेस में सबसे आगे ही रहता है। और पिछले 14 वर्षों से सभी दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा ये। और आज के समय में ये शो सब का पसंदीदा शो भी बन गया है।
इस कॉमेडी शो की कहानी और और इस कॉमेडी शो के सभी किरदार सभी दर्शकों के मध्य काफी मशहूर हैं। और सभी लोगों को बिलकुल अपने से ही लगते हैं। फिर चाहे वो जेठा लाल हो या फिर मेहता साहब हो। या माधुरी भाभी हो या फिर वो बबीता जी हो अन्यथा पत्रकार पोपटलाल। और इन सब में पत्रकार पोपटलाल शो एक ऐसे अदाकार है जो शो में पिछले 14 वर्षों से एक कुंवारे पत्रकार का पात्र निभाते आ रहे हैं।
और उनकी कई सारे प्रयासों के पूर्व भी शादी नहीं हो रही है। पर टीवी के इस कुंवारे पोपटलाल की असली जीवन में शादी हो गई है। और तो और इनके तीन बच्चों भी हैं। तारक मेहता के इस किरदार पोपटलाल का असली नाम श्याम पाठक है। और उन्होने एक हॉलीवुड फिल्म में भी अभिनय किया है।